ur-deva_tw/bible/names/kadesh.md

2.5 KiB

क़ादिस, क़ादिस-बरनी, मरीबूत क़ादिस

सच्चाई:

नाम क़ादिस, क़ादिस-बरनी और मरीबूत क़ादिस नाम इस्राईल की तारीख़ में एक ख़ास शहर का ज़िक्र करते हैं जो अदोम के इलाक़े में इस्राईल के दख्खिनी हिस्से में क़ायम था।

  • क़ादिस शहर एक ओएसिस था, एक जगह जहां ज़िन नामक रेगिस्तान के बीच में पानी और ज़रख़ेज़ मिट्टी थी।
  • मूसा ने क़ादिस बरनी से कना’न मुल्क में बारह जासूस भेजे।
  • जंगल में भटकने के दौरान इस्राईल ने क़ादिस में भी डेरा डाला।
  • क़ादिस बरनी जहां मरियम की मौत हो गई थी।
  • यह मरीबूत क़ादिस में था जहां मूसा ने ख़ुदा की नाफ़रमानी की और इस्राईलियों के लिए पानी पाने के लिए एक चट्टान पर मारा, जैसा कि ख़ुदा ने उसे करने के लिए कहा था।
  • नाम "क़ादिस" इब्रानी लफ़्ज़ "पाक" या "अलग हिस्सा" से आता है।

(तर्जुमा की सलाह: \ नामों का तर्जुमा कैसे करें

(यह भी देखें: \ रेगिस्तान, [आदम](../names/edom.md), \ पाक)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H4809, H6946, H6947