ur-deva_tw/bible/names/johnmark.md

2.1 KiB

यूहन्ना मरकुस

सच्चाई:

यूहन्ना मरकुस जो “मरकुस” के नाम से भी जाना जाता है, पौलुस के साथ उसके 'एलान के सफ़र में गया था। मुम्किन है कि मरकुस की इन्जील का मुसन्निफ़ वही था।

  • यूहन्ना मरकुस अपने भाई बरनबास और पौलुस के साथ पहले बशारती सफ़र में गया था।
  • जब पतरस को यरूशलीम के क़ैदखाने में डाला गया था तब वहाँ यूहन्ना मरकुस की माँ के घर में जमा' होकर उसके लिए दु'आ कर रहे थे।
  • मरकुस हक़ीक़त में रसूल नहीं था लेकिन पौलुस और पतरस की ता'लीमों में रहकर उनके साथ बशारती काम करता था।

(तर्जुमा की सलाह नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: बरनबास, पौलुस)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: G2491, G3138