ur-deva_tw/bible/names/herodias.md

1.7 KiB

हेरोदियास

सच्चाई:

हेरोदियास यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले के वक़्त में यहूदिया के हेरोदेस अन्तिपास की बीवी थी।

  • हेरोदियास हक़ीक़त में अन्तिपास के भाई फ़िलिप की बीवी थी लेकिन नाजायज़ शादी करके वह हेरोदेस अन्तिपास के साथ आ गई थी।
  • यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाला हेरोदेस और हेरोदियास को उनके नाजायज़ शादी के लिए झिड़़कता था। इस वजह हेरोदेस ने यूहन्ना को क़ैदी बना लिया था और बा’द में उसका सिर कटवा दिया।

तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: हेरोदेस अन्तिपास, यूहन्ना (बपतिस्मा देनेवाला))

किताब-इ-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: G2266