ur-deva_tw/bible/names/haggai.md

1.6 KiB

हज्जै

सच्चाई:

यहूदियों ने बाबुल में गुलाम होने से घर लौटने के बा’द हज्जै यहूदाह के एक नबी थे।

  • उस वक़्त के दौरान जब हज्जै नबूव्वत कर रहा था, तब बादशाह उज्जिया यहूदाह पर हुकूमत कर रहा था।
  • इस वक़्त के दौरान नबी ज़करियाह भी नबूव्वत कर रहा था।
  • हज्जै और ज़करियाह ने यहूदियों को हैकल को फिर से ता’मीर करने के लिए हौसला दिया, जिसे बाबुलियों ने बादशाह नबूकदनजर के ताबे’ बर्बाद कर दिया था।

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा

(यह भी देखें: बाबुल, यहूदाह, नबूकदनजर, उज्जियाह, [ज़करियाह )

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H2292