ur-deva_tw/bible/names/goshen.md

1.8 KiB

जशन

ता’अर्रुफ़:

जशन मिस्र के उत्तरी हिस्से में नील नदी के किनारे में बसा एक उपजाऊ सूबा था।

जब यूसुफ़ मिस्र का हाकिम था तब उसका बाप और उसके भाई अपने ख़ानदानों के साथ आकर जशन में बस गए थे क्यूँकि कन'आन में सूखा पड़ गया था।

  • वह और उनकी औलाद 400 साल तक जशन में अमन के साथ रहे उसके बा'द मिस्र के फ़िर'औन ने उन्हें ग़ुलाम बना लिया।
  • आख़िर में ख़ुदावन्द ने मूसा को भेजा कि जशन से निकल कर ग़ुलामी से आज़ाद होने में इस्राईलियों की मदद करें ।

(तर्जुमा की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: मिस्र, काल, मूसा, नील नदी)

किताब-ए-मुक़द्दस में बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H1657