ur-deva_tw/bible/names/corinth.md

2.2 KiB

कुरिन्थुस, कुरिन्थुस के लोग

सच्चाई:

कुरिन्थुस शहर यूनान मुल्क का एक शहर था, ऐथेन्स से लगभग 50 मील पश्चिम में। कुरिन्थुस के लोग कुरिन्थ शहर के बाशिन्दे थे।

  • कुरिन्थ शहर शुरू’ की कलीसियाओं में से एक की जगह थी ।
  • नये ‘अहद नामे में 1कुरिन्थियों और 2कुरिन्थियों पौलुस के ज़रिये’ कुरिन्थ की कलीसिया को लिखे ख़त थे।
  • पहली बशारती सफ़र पौलुस लगभग 18 महीने कुरिन्थ शहर में ठहरा था।
  • कुरिन्थ शहर में पौलुस की मुलाक़ात दो ईमानदारों , अक्विला और प्रिस्किल्ला से हुई थी।
  • कुरिन्थ की कलीसिया से मुता’लिक और शुरू’आती कलीसियाई रहनुमे थे तीमुथियुस, तीतुस, अपुल्लोस और सीलास।

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें

(यह भी देखें: अपुल्लोस, तीमूथियूस, तीतुस)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: G2881, G2882