ur-deva_tw/bible/names/ararat.md

1.6 KiB

अरारात

सच्चाई:

कलाम में “अरारात” नाम एक ज़मीन का हिस्सा , एक बादशाही और एक पहाडी हद को दिया गया है।

  • “अरारात सूबा” मुम्किन है आज के तुर्किस्तान के उत्तरी पूरबी हिस्से में था।
  • अरारात नाम इस वजह से मशहूर है कि नूह का जहाज तबाही के पानी के उतर जाने के बा'द उन पहाड़ों पर टिक गया था।
  • आज जिस पहाड़ का नाम “अरारात पहाड़” है उसे 'आम तौर पर कलाम के बयान से अरारात पहाड़ की जगह को मानते हैं।

(तर्जुमा की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: जहाज़, नूह)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H780