ur-deva_tw/bible/names/arabah.md

2.0 KiB

मैदान

सच्चाई:

पुराने 'अहद नामे का लफ्ज़ “मैदान” बड़ा रेगिस्तान या'नी यरदन नदी के मैदानी 'इलाक़े के बारे में है और लाल समन्दर के उत्तरी किनारे तक जाता है।

  • इस्राईली मिस्र से कन'आन के सफ़र में इस 'इलाक़े से होकर आए थे।
  • “मैदानी समन्दर ” का तर्जुमा हो सकता है, “मैदानी रेगिस्तान में मौजूद समन्दर”। इस समन्दर को हमेशा “नमक का समन्दर” या “लाल समन्दर” कहते हैं।
  • “मैदान ” लफ्ज़ किसी भी रेगिस्तान के बारे में भी हो सकता है।

(तर्जुमा की सलाह: नामों का तर्जुमा

(यह भी देखें: रेगिस्तान, नमक समन्दर, यरदन नदी, कन'आन, नमक का समन्दर, मिस्र)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H1026, H6160