ur-deva_tw/bible/names/amos.md

1.3 KiB

आमोस

सच्चाई:

आमोस ख़ुदा का नबी था जो यहूदा के बादशाह उज़्ज़ियाह की बादशाहत में था।

  • नबूव्वत के लिए ख़ुदा के ज़रिए' बुलाए जाने से पहले आमोस यहूदा में एक चरवाहा और अंजीर की खेती करनेवाला किसान था।
  • आमोस ने उत्तरी बादशाहत की ख़ुशहाली के लिए नबूव्वत की थी जो लोगों के साथ उनके बदसुलूकी के ख़िलाफ़ थी।

(तर्जुमा की सलाह: नामों का )

(यह भी देखें:अंजीर, यहूदा, इस्राईली बादशाहत , चरवाहा, उज़्ज़ियाह )

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H5986