ur-deva_tw/bible/names/ai.md

1.9 KiB
Raw Permalink Blame History

अई #

सच्चाई: ##

पुराने 'अहद नामे में एक कन'आनी शहर था, जो बेतेल के क़रीब दक्खिन में था और यरीहो से उत्तर पश्चिम में 8 कि.मी. दूर था।

  • यरीहू को जीत लेने के बा'द एशौ ने इस्राईलियों को लेकर 'अई शहर पर हमला किया। लेकिन इस्राईली आसानी से हार गए क्यूँकि ख़ुदावन्द उनसे ख़ुश नहीं था।
  • अकान नाम का एक इस्राईली आदमी ने यरीहू की लूट में से कुछ सामान चुराकर रख लिया था, ख़ुदावन्द ने हुक्म दिया कि वह और उसका ख़ानदान काट दिया जाए। तब ख़ुदावन्द ने 'अई शहर को शिकश्त करने में इस्राईल की मदद की थी।

(तर्जुमा की सलाह : नामों का तर्जुमा कैसे करें

(यह भी देखें: बेतेल, यरीहू)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में : ##

शब्दकोश:

  • Strong's: H5857