ur-deva_tw/bible/names/abimelech.md

2.4 KiB

अबिमलिक

सच्चाई:

अबिमलिक गरार शहर का एक फ़िलिस्ती बादशाह था जब इब्राहीम और इस्हाक़ कन’आन मुल्क में रह रहे थे

  • इब्राहीम ने बादशाह अबिमलिक को धोका देकर कहा कि सारा उसकी बीवी नहीं बहन थी
  • इब्राहीम और अबिमलिक ने बेरशबा के कुएं के बारे में ‘अहद बाँधा
  • कई साल बा’द इस्हाक़ ने भी अबिमलिक और गरार के ईमानदारों से झूठ कहा कि उसकी बीवी रिबक़ा उसकी बहन थी |
  • अबिमलिक ने इब्राहीम और बा’द में इस्हाक़ को झूठ कहने के लिए झिड़का
  • एक और आदमी जिसका नाम अबिमलिक था वह यूताम के भाई गिदोन का बेटा था कुछ तर्जुमों में उनके नामों के बयानों में फ़र्क रखा जाता है कि उसमें और बादशाह अबिमलिक के नामों में फ़र्क ज़ाहिर हो।

(तर्जुमा की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें

(यह भी देखें: बेरशबा गरार गिदोन यूताम पलिश्ती)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में :

शब्दकोश:

  • Strong's: H40