ur-deva_tw/bible/kt/perish.md

2.4 KiB

हलाक हो, हलाक हुए, हलाक हो रहे, हलाकत

ता’अरुफ़:

“हलाक होना” का मतलब है मरना या बर्बाद होना, अक्सर तशद्दुद के ज़रिये’या ग़ज़ब के ज़रिये’ किताब-ए-मुक़द्दस में इसका मतलब है दोज़ख़ में हमेशा के लिए सज़ा पाना |

  • “हलाक होने वाले” आदमी वह है जिनके लिए यह दोज़ख़ मुक़र्रर हैं क्योंकि उन्होंने अपने नजात के लिए ‘ईसा पर ‘ईमान लाने से इन्कार किया है।
  • यूहन्ना 3:16 की ता’लीम के मुताबिक़ “हलाक होना” या’नी हमेशा के लिए अदन में न होना।

तर्जुमे की सलाह :

  • मज़मून पर मुनहसिर इसके तर्जुमे हो सकते हैं “हमेशा कीमौत ” या “दोज़ख़ की सज़ा भुगतना ” या “हलाक होना”।
  • तय करें कि “हलाक होने” का मतलब है, हमेशा के लिए दोज़ख़ में होना न कि केवल “मुस्तक़बिल में ख़त्म होना”

(यह भी देखें: मौत, हमेशा)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H6, H7, H8, H1478, H1820, H5486, H5595, H6544, H8045, G599, G622, G684, G853, G1311, G2704, G4881, G5356