ur-deva_tw/bible/kt/parable.md

2.2 KiB

तमसील ,तमसीलों

ता’अर्रुफ़:

“तमसील ” या’नी छोटी कहानी या ता’लीमी बयान जिसके ज़रिए’ अच्छाई का सबक़ सिखाया जाता है।

  • ‘ईसा तमसीलों के ज़रिए’ अपने शागिर्दों को ता’लीम देते थे। अगर चे ‘ईसा ने लोगों की भीड़ को तमसील सुनाई , लेकिन उनका मतलब नहीं समझाया था।
  • उनके शागिर्दों पर सच को ज़ाहिर करने के लिए तमसील कही जाती थीं , लेकिन ‘ईसा में ईमान नहीं रखने वाले फरीसी जैसे लोगों से वह सच छिपाया जाता था।
  • नातान नबी ने दाऊद पर उसका गुनाह जाहिर करने के लिए।
  • नेक सामरी की कहानी एक तमसील की मिसाल है। ‘ईसा के ज़रिए’ नई और पुरानी मशकों की बराबरी करना तमसील की ही मिसाल है जो एक ता’लीमी बयान था कि शागिर्दों को ‘ईसा की ता’लीम समझ में आ जाए।

(यह भी देखें :सामरिया)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H1819, H4912, G3850, G3942