ur-deva_ta/translate/figs-quotemarks/01.md

15 KiB
Raw Permalink Blame History

बयान

बाज़ ज़बानें बाक़ी मतन से बराह रास्त हवालों को निशान ज़द करने के लिए अलामत ए इक्तबास का इस्तेमाल करती हैं। अंग्रेज़ी में इक्तबास से पहले और बाद में “ निशान इस्तेमाल होता है।

  • यूहन्ना ने कहा, “मैं नहीं जनता के मैं कब पहुचुँगा”।

अलामत ए इक्तबास का इस्तेमाल बिला रास्त हवालों के साथ नहीं होता है

  • यूहन्ना ने कहा के वह नहीं जनता था के वह कब पहुँचेगा।

जब हवालों के अन्दर हवालों की कई परतें हों, कारअीन के लिए यह समझना मुश्किल हो सकता है के कौन क्या कह रहा है। दो क़िस्म के अलामत ए इक्तबास को मुतबादिल करने से मोहतात कारअीन को इनसे बाख़बर रहने में मदद मिल सकती है। अंग्रेज़ी में सबसे बाहरी हवाले का अलामत ए इक्तबास दोहरा होता है, और अन्दर के अगले हवाले का अलामत तन्हा होता है।

  • मरियम ने कहा, “यूहन्ना ने कहा, ‘मैं नहीं जानता के मैं कब पहुँचूँगा।’ ”
  • बॉब ने कहा, “मरियम ने कहा, ‘यूहन्ना ने कहा, “मैं नहीं जानता के मैं कब पहुँचूँगा”

बाज़ ज़बानें दीगर क़िस्म के अलामत ए इक्तबास का इस्तेमाल करती हैं: यहाँ बाज़ मिशालें हैं: , ,, ” « » ⁊ — .

बाईबल से मिशालें

नीचे दी गयी मिशालें ज़ाहिर करती हैं के ULT में किस क़िस्म के अलामत ए इक्तबास का इस्तेमाल किया जाता है।

सिर्फ़ एक परत वाला हवाला

पहली परत के रास्त हवाले में उसके आस पास दोहरे अलामत ए इक्तबास होते हैं।

पस बादशाह ने जवाब दिया, “ये तो एलियाह तिशबी है”। (2 सलातीन 1:8 ULT)

दो परतों वाले हवाले

दूसरी परत के रास्त हवाले में उसके आस पास तन्हा अलामत ए इक्तबास होता है। आपके लिए हमने इसे और जुमले को वाज़े तौर पर देखने के लिए ख़त कशीदा किया है।

उन्होंने उससे पूछा, “वो कौन शख्स है जिसने तुझसे कहा, ‘अपनी चारपाई उठाकर चल फिर’?” (यूहन्ना 5:12 ULT)

... उसने शागिर्दों में से दो को ये कहकर भेजा, “सामने के गाँव में जाओ। उसमे दाख़िल होते ही, एक गधी का बच्चा बंधा हुआ मिलेगा जिस पर कभी कोई आदमी सवार नहीं हुआ। उसे खोलकर मेरे पास ले आओ। अगर कोई तुमसे पूछे, ‘इसे क्यों खोलते हो? तो यूँ कहना, ‘के ख़ुदावन्द को इसकी ज़रुरत है’।” (लूका 19:29-31 ULT)

तीन परतों वाला हवाला

तीसरी परत के रास्त हवाले में उसके आस पास दोहरे अलामत ए इक्तबास होते हैं। आपके लिए हमने इसे वाज़े तौर पर देखने के लिए ख़त कशीदा किया है।

अब्राहम ने कहा, “क्योंके मेरा ख़याल था के ख़ुदा का खौफ़ तो इस जगह हरगिज़ न होगा, और वो मुझे मेरी बीवी के सबब से मार डालेंगे’। और फ़िलहक़ीक़त वो मेरी बहन भी है, क्योंके वो मेरे बाप की बेटी है, अगरचे मेरी माँ की बेटी नहीं; फिर वो मेरी बीवी हुई। और जब ख़ुदा ने मेरे बाप के घर से मुझे आवारा किया, तो मैंने इससे कहा, ‘मुझ पर ये तेरी महरबानी होगी के जहाँ कहीं हम जाएँ, तू मेरे हक़ में यही कहना, ‘के ये मेरा भाई है”। ” (पैदाइश 20:10-13 ULT)

चार परतों वाला हवाला

चौथी परत के रास्त हवाले में उसके आस पास तन्हा अलामत ए इक्तबास होता है। आपके लिए हमने इसे वाज़े तौर पर देखने के लिए ख़त कशीदा किया है।

उन्होंने उससे कहा, “एक शख्स हमसे मिलने को आया और हमसे कहने लगा, ‘उस बादशाह के पास जिसने तुमको भेजा है फिर जाओ, और उससे कहो, “ख़ुदावन्द यूँ फ़रमाता है: ‘क्या इस्राएल में कोई ख़ुदा नहीं जो तू अक्रून के देवता बालज़बूब से पूछने को भेजता है? इसलिए तू उस पलंग से जिस पर तू चढ़ा है उतरने न पायेगा; बल्के, ज़रूर ही मरेगा’। ” (2 सलातीन 1:5-6 ULT)

अलामत ए इक्तबास की हिकमत ए अमली

यहाँ कुछ ऐसे तरीक़े हैं जिनसे आप कारअीन को यह देखने में मदद कर सकेंगे के हर हवाला कहाँ से शुरू होता है और इख्तताम पज़ीर होता है ताके वह ज़ियादा आसानी से जान सकें के किस ने क्या कहा है।

  1. रास्त हवालों की परतें ज़ाहिर करने के लिए दो क़िस्म के अलामत ए इक्तबास को मुतबादिल करें। अंग्रेज़ी दोहरे अलामत ए इक्तबास और तन्हा अलामत ए इक्तबास को मुतबादिल करती है।
  2. अलामत ए इक्तबास का इस्तेमाल कम करने के लिए एक या कुछ हवालों को बिला रास्त हवालों के तौर पर तर्जुमा करें, क्योंके बिला रास्त हवालों को इनकी जरूरत नहीं होती है। (देखें रास्त और बिला रास्त हवाले)
  3. अगर एक हवाला काफी तवील है और इसमें हवालों की बहुत सी परतें हैं, मरकज़ी हवाले को दान्ते डालें, और इसके अन्दर के सिर्फ़ रास्त हवालों के लिए अलामत ए इक्तबास का इस्तेमाल करें।

अलामत ए इक्तबास की हिकमत ए अमली की इतलाक़ी मिशालें

  1. रास्त हवालों की परतें ज़ाहिर करने के लिए दो क़िस्म के अलामत ए इक्तबास को मुतबादिल करें जैसा ULT मतन में नीचे दिखाया गया है

उन्होंने उससे कहा, “एक शख्स हमसे मिलने को आया और हमसे कहने लगा, ‘उस बादशाह के पास जिसने तुमको भेजा है फिर जाओ, और उससे कहो, “ख़ुदावन्द यूँ फ़रमाता है: ‘क्या इस्राएल में कोई ख़ुदा नहीं जो तू अक्रून के देवता बालज़बूब से पूछने को भेजता है? इसलिए तू उस पलंग से जिस पर तू चढ़ा है उतरने न पायेगा; बल्के, ज़रूर ही मरेगा’ ” ” (2 सलातीन 1:6 ULT)

  1. अलामत ए इक्तबास का इस्तेमाल कम करने के लिए एक या कुछ हवालों को बिला रास्त हवालों के तौर पर तर्जुमा करें, क्योंके बिला रास्त हवालों को इनकी जरूरत नहीं होती है। अंग्रेज़ी में लफ्ज़ “दैट” बिला रास्त हवाले का तार्रुफ़ कर सकता है। नीचे के मिशाल में, लफ्ज़ “दैट” के बाद सब कुछ बिला रास्त हवाला है के क़ासिदों ने से बादशाह से क्या कहा। इस बिला रास्त हवाले के अन्दर, बाज़ रास्त हवाले हैं जिन्हें “एंड” के साथ निशानज़द किया गया ?

उन्होंने उससे कहा, “एक शख्स हमसे मिलने को आया और हमसे कहने लगा, ‘उस बादशाह के पास जिसने तुमको भेजा है फिर जाओ, और उससे कहो, “ख़ुदावन्द यूँ फ़रमाता है: ‘क्या इस्राएल में कोई ख़ुदा नहीं जो तू अक्रून के देवता बालज़बूब से पूछने को भेजता है? इसलिए तू उस पलंग से जिस पर तू चढ़ा है उतरने न पायेगा; बल्के, ज़रूर ही मरेगा’ ” ” (2 सलातीन 1:6 ULT)

  • उन्होंने उससे कहा के एक शख्स हमसे मिलने को आया और हमसे कहने लगा, “उस बादशाह के पास जिसने तुमको भेजा है फिर जाओ, और उससे कहो, ‘ख़ुदावन्द यूँ फ़रमाता है: “क्या इस्राएल में कोई ख़ुदा नहीं जो तू अक्रून के देवता बालज़बूब से पूछने को भेजता है? इसलिए तू उस पलंग से जिस पर तू चढ़ा है उतरने न पायेगा; बल्के, ज़रूर ही मरेगा।”

  1. अगर एक हवाला काफी तवील है और इसमें हवालों की बहुत सी परतें हैं, मरकज़ी हवाले को दान्ते डालें, और इसके अन्दर के सिर्फ़ रास्त हवालों के लिए अलामत ए इक्तबास का इस्तेमाल करें।

उन्होंने उससे कहा, “एक शख्स हमसे मिलने को आया और हमसे कहने लगा, ‘उस बादशाह के पास जिसने तुमको भेजा है फिर जाओ, और उससे कहो, “ख़ुदावन्द यूँ फ़रमाता है: ‘क्या इस्राएल में कोई ख़ुदा नहीं जो तू अक्रून के देवता बालज़बूब से पूछने को भेजता है? इसलिए तू उस पलंग से जिस पर तू चढ़ा है उतरने न पायेगा; बल्के, ज़रूर ही मरेगा’ ” ” (2 सलातीन 1:6 ULT)

  • उन्होंने उससे कहा,
  • एक शख्स हमसे मिलने को आया जिसने हमसे कहा, “उस बादशाह के पास जिसने तुमको भेजा है फिर जाओ, और उससे कहो, ‘ख़ुदावन्द यूँ फ़रमाता है: “क्या इस्राएल में कोई ख़ुदा नहीं जो तू अक्रून के देवता बालज़बूब से पूछने को भेजता है? इसलिए तू उस पलंग से जिस पर तू चढ़ा है उतरने न पायेगा; बल्के, ज़रूर ही मरेगा।”