ur-deva_ta/process/process-manual/01.md

2.4 KiB

खुशामदीद

बाईबल तर्जुमा में खुशामदीद! हमें ख़ुशी है के आप ख़ुदा के पैग़ाम को अपने लोगों की ज़बान में तर्जुमा करना चाहते हैं, ख्वाह यह बाईबल की कहानियों के या सहीफ़े की किताबों के तर्जुमा करने के ज़रिए हो। यह अमल रिसाला तर्जुमा टीमों की यह जानने में मदद के लिए एक क़दम ब क़दम रहनुमा है के तजवीज़ के शुरूआत से लेकर इसके मुकम्मल होने तक उन्हें क्या करना है। यह हिदायतनामा इब्तदाई क़याम से तरजुमा शुदा और जाँचे हुए मवाद की आख़िरी अशाअत तक किसी तर्जुमे की टीम को मदद फ़राहम करेगी।

शुरू करना

तर्जुमा एक बहुत ही पेचीदा काम है जो अज़म, तंज़ीम, और मन्सूबाबंदी लेता है। तर्जुमा को एक ख़याल से लेकर एक मुकम्मल, जाँचशुदा, तक़सीम, और इस्तेमाल किये जाने वाला तर्जुमा बनाने तक बहुत से ज़रूरी इक़दामात होते हैं। इस अमल रिसाले में दी गयी मालूमात आपको तर्जुमे की अमल में तमाम ज़रूरी इक़दामात जानने में मदद फ़राहम करेगी।

बाईबल का तर्जुमा करने में बहुत से हुनर की ज़रुरत होती है, पस पहली चीज़ों में से एक जिनके बाबत आपको सोचने की ज़रुरत है वो यह है के किस तरह एक टीम का इन्तखाब करें जो यह काम कर सकती है।