ur-deva_ta/intro/ta-intro/01.md

2.1 KiB
Raw Permalink Blame History

ट्रांसलेशन अकादमी में आपका खैर मकदम है

. ‘ट्रांसलेशन अकादमी’ का मकसद किसी को भी कहीं भी इस काबिल बनाना है कि वह खुद से बाइबिल के मवाद का आला मेयारी तर्जमा अपनी ज़बान में कर सके. ट्रांसलेशन अकादमी को इन्तहाई लचकदार तरीके से डिजाईन किया गया है. इसे मुनज्ज़म तरीके से, तरक्कियाती नुक्ता नज़र से या सिर्फ ज़रूरत के वक़्त सीखने के ग़रज़ से इस्तेमाल किया जा सकता है (या दोनों तरीके से, हस्ब-ए-ज़रूरत). यह बनावट के एतबार से मेआरी है.

ट्रांसलेशन अकादमी मंदर्जा जैल हिस्सों पर मुश्तमिल है:

  • [तआरूफ] (../ta-intro/01.md) - ट्रांसलेशन अकादमी और अन्फोल्डिंग वर्ड प्रोजेक्ट का तआरूफ पेश करता है
  • अमल दस्ती - “आगे क्या है?” इसका जवाब देता है
  • तर्जमा दस्ती –तर्जमा के उसूल की बुनियादी बातों की वजाहत करता है और इससे अमली तर्जमा में मदद मिलती है
  • दस्ती जांच जांच की थ्योरी और बेहतरीन मश्क की बुनियादी बातों की वजाहत करता है