ur-deva_ta/translate/guidelines-authoritative/01.md

5.2 KiB

हाक्माना इंजीली तरजुमह वो है जो इंजील के बुनियादी अल्फाजों को असल ज़बान में हो वही इंजील के मुम्तैन मायने को आला दर्जे का माना गया है. जब कभी इंजील के दो या ज्यादा तर्जुमेह इंजील के जुज़ के मायने के बारे में मुख्तलिफ हो, तब उसके मायने के लिए असल ज़बान को इख़्तियार का फैसला किया जाता है. बाज़ औकात लोग इंजील के तर्जुमेह को ले कर इतने मुखलिस होते हैं के वो दुसरे इन्जीली तर्जुमेह से मुखलिस लोगों से बहस करने लगते हैं. पर उन दोनों ही इंजील के तर्जुमेह आला दर्जे के नहीं होते, क्योंकि वो तो महज़ असल इंजील के तर्जुमेह हैं. सभी तर्जुमेह दर्जे में असल ज़बानी तर्जुमेह से सांवि दर्जे की है. इसीलिए हमें इंजील का तरजुमह करने के फैसले के लिए हमेशा इंजील के असल ज़बान से हवाला लेना चाहिए.

क्योंकि हर तर्जुमेह की जमात के पास वो शक्स नहीं होता जो इंजील को असल ज़बान में पढ़े, तो ऐसा हमेशा मुमकिन नहीं हो पता के इंजील का तरजुमह करने के लिए इंजीली ज़बान का हवाला लिया जाए. बल्कि, तर्जुमेह की जमात को तर्जुमेह पर ही भरोसा रखना होता है जो वो पढ़ सकते हैं, जो की, बुनियादी इंजीली ज़बान पर बनी होती है. गेटवे लैंग्वेजेस के कई तर्जुमेह तो इंजीली ज़बान से ही किये गए थे, यूएलटी भी, पर कुछ तो तर्जुमेह के भी तर्जुमेह होते हैं. जब तर्जुमेह में दो या तीन स्टेप हटा दिए गए हो तो गलती आसानी से हो सकती है.

इस मसले से निपटने के लिए, तर्जुमेह की जमात ये तीन चीजें कर सकती है:

१. तर्जुमेह की जमात को ट्रांसलेशननोट्स, ट्रांसलेशनवर्ड्स, और कोई और ट्रांसलेशन हेल्प्स की मदद से बेहतर तरीके से तरजुमह करना चाहिए. ये ट्रांसलेशन हेल्प्स इंजीली तालिब इल्म ने लिखी थी जिन्हें असल इंजीली जबान पता होती है. १. उन्हें अपने तर्जुमेह को बाकी सभी फ़ाज़िल तर्जुमेह से जितना हो सके उतना तशबीह कर लेना चाहिए, ताकी वही पैगाम दें जो बाकी दे रहे हैं. १. तरजुमाह दुरुस्त हो इसलिए जिस किसीने इंजीली ज़बान पढ़ी है उसे तर्जुमेह का मुआएना कर लेना चाहिए. ये शक्स चाहे गिरजाघर के रहनुमा हो, पादरी हो, तरबियत गाह के मुअल्लिम, या इंजीली तरजुमेह के मुअल्लिम हो.

कई बार इंजीली तर्जुमेंह भी मुख्तलिफ होते हैं क्योंकि इंजील के कई जुज़ असल इंजीली ज़बान में भी जू मायने या साफ़ नहीं होते. ऐसी सूरत में, तर्जुमेह की जमात को इन्तिखाब करना चाहिए के इंजील के तालिबे इल्म ट्रांसलेशननोट्स में, ट्रांसलेशनवर्ड्स में, यूंएसटी में, और बाकी ट्रांसलेशन हेल्प्स में क्या कहते हैं.