ur-deva_ta/translate/figs-verbs/01.md

9.8 KiB

तफ़सील

फे़अल ऐसे अलफ़ाज़ हैं जो एक कार्रवाई या वाक्य का हवाला देते हैं या चीज़ों की वज़ाहत या शनाख़्त में इस्तिमाल होते हैं

** मिसालें ** फे़अल की मिसाले मुंदरजा ज़ैल हैं

  • जॉन <यु> भगा </यु> ( दौड़ना एक करवाई है )
  • जॉन ने केला <यु> खाया <यु> ( खाना एक करवाई है )
  • जॉन ने मार्क को <यु> देखा <यु> (देखन एक करवाई है I
  • जान u> मर गया ("मर एक वाक़िया है. )
  • जॉन लम्बे <यु> है <यु> ( लम्बा जोन के बारे में बता रहा है I यहाँ “ है “ एक फियल है जो जॉन को लम्बाई से जोड़ता है I
  • जॉन खुबसूरत <यु> लग <यु> रहा है I ( जुमला खुबसूरत जॉन के बारे में बता है जबकि “लग रहा है “ एक फियल है जो की जॉन और हन्द्सोमे को जोड़ता है “)
  • जॉन <यु> मेरा <यु> भाई है I ( जुमला “ मेरा भाई है “ झोन को पहचान देता है )

फियल से जुड़े लोग और चीज़ें

एक फे़अल आम तौर पर किसी और चीज़ के बारे में कुछ कहते हैं मुंदरजा बाला सब मिसाल के तौर पर जान जान जान के बारे में कुछ कहते हैं "जान इन जुमले का * मौज़ू * है अंग्रेज़ी में आम तौर पर फे़अल से पहले क़बल आता है I

कभी कभी फे़अल के साथ मुंसलिक किसी दूसरे शख़्स या चीज़ मौजूद होता है I मुंदरजा ज़ैल मिसाल में, ज़ेर अलतवा लफ़्ज़ फे़अल है, और बोल्ड प्रिंट में फ़िक़रा * एतराज़ * है अंग्रेज़ी में आम तौर पर फे़अल के बाद शय आता है I

  • उसने लंच <यु> खा <यु> लिया .
  • उसने गाना <यु>गया </यु>
  • उसने किताब </यु> पढ़ी <यु>
  • उसने किताब <यु> देखि <यु>

कुछ फियल के पास कोई शय नहीं होता है

  • सूरज छह बजे <यु>उग <यु>जाता है I
  • जॉन अच्छे से <यु> सोया <यु>
  • कल जॉन <यु> गिर गया *

अंग्रेजी के बहुत फायल के लिए , शय को छोड़ देना एक आम बात है , बशर्ते जुमले में शय बहुत लाज़मी ना हो

  • वो रात को कभी नहीं <यु> खता <यु> है
  • वो हर समय <यु> गता <यु> है
  • वो अच्छा <यु> पड़ता <यु> है
  • वो तुम्हे <यु> देख <यु> नहीं सकता है I

कुछ लफ़्ज़ों में एक फायल को हमेशा शय की जरूरत होती है , तब हमेशा एक ले चाहे वो बहुत जरूरी ही क्यों ना हो I जो लोग वो जबान बोलते हैं शायद वो जुमले को इस तरीके से बयां करेंगे

  • वो रात को इ खाना कभी खाना नहीं <यु> खता <यु> है
  • वो हर समय गाना <यु> गाता <यु> है
  • वो लफ़्ज़ों को बहुत अच्छे तरीके से <यु> पड़ता <यु> है
  • वो कुछ नहीं <यु>देख <यु> सकता है I

मुजो और शय की फियल पे

कुछ ज़बानों में, फे़अल इस से मुंसलिक अफ़राद या चीज़ों पर मुनहसिर हो सकता है I मिसाल के तौर पर, अंग्रेज़ी बोलने वाले कभी कभी फे़अल के आख़िर में "य डालते हैं I जब मज़मून सिर्फ एक शख़्स है फे़अल की निशानदेही करने वाली दीगर ज़बानों में ये ज़ाहिर होता है कि ये मज़मून "में, "आप, या "वो है वाहिद, दोहरी, या कसीर; मर्द या औरत, या इन्सानी या ग़ैर इन्सानी है I

  • वो हर दिन केले _ खाते _ है ( मुजो “ वो “ एक से ज्यादा लोगों के बारे में बात कर रहा है )
  • जॉन हर रोज केले _ खता _ है ( जॉन मुजो एक आदमी है )

वक़्त और फाल का ज़मना

जब हम किसी वाक्य के बारे में बताते हैं तो, हम आम तौर पर ये बताते हैं कि ये माज़ी, मौजूदा, या मुस्तक़बिल में है I कभी कभी हम उसे "कल, "अब, या "कल जैसे अलफ़ाज़ के साथ कहते हैं I

कुछ ज़बानों में फे़अल इस से मुंसलिक वक़्त पर मुनहसिर है एक फे़अल पर इस तरह की निशान ज़िद * कशीदगी * कहा जाता है जब तक़रीर माज़ी में हुआ तो अंग्रेज़ी बोलने वालों ने कभी "फे़अल के साथ “एड “ इख़तताम पर डाल देते हैं I

  • कभी कभी मरियम खाने मैं गोश <यु> पकती <यु> है I
  • कल मरियम नगोश्त <यु> पकाया <यु> था ( उसने ये काम माजी में किये है )

कुछ ज़बानों में बोलने वाले को इस वक़्त कुछ अलफ़ाज़ बताने के लिए एक लफ़्ज़ शामिल हो सकता है I जब फे़अल मुस्तक़बिल में कुछ इशारा करता है तो अंग्रेज़ी बोलने वाले लफ़्ज़ "विल का इस्तिमाल करते हैं I

  • कल मरियम ने गोश्त <यु> पकाया <यु> था I

पहलू

जब हम किसी वाक्य के बारे में बताते हैं तो, कभी कभी हम ये बताना चाहते हैं कि इस अर्से से वाक्य किस तरह पेश-रफ़्त हुई है, या वो वाक़े किसी दूसरी वाकये से कैसे मुताल्लिक़ है I ये * पहलू * है अंग्रेज़ी बोलने वाले कभी कभी फे़अल के इख़तताम पर फे़अल "है या "है और "य "ing،" या ed" का इस्तिमाल करते हैं ताकि ये बताएं कि ये वाक़िया किसी दूसरी ईवंट से मुताल्लिक़ या मौजूदा वक़्त से मुताल्लिक़ है I

  • मैरी हर रोज़ गोश्त <यु>पकती <यु> है ( यह उन चीज़ों के बारे में बता है जो मैरी अक्सर करती है I
  • मैरी गोश्त <यु> पका <यु> रही है I ( यह उन चीज़ों के बारें में बता है जो की मैरी अभी कर रही है)
  • मैरी ने गोश्त <यु>पकाया<यु> और जॉन उसे खाने आया ( ये बता रहा है की मर्री और जॉन ने क्या किया

?)

  • जब मैरी गोश्त <यु> पका </यु> रही थी जॉन घर आया ( ये बता है की मैरी क्या कर रही थी जब जॉन घर आया )
  • मैरी * ने गोश्त पकाया और वो चाहती थी की हम उसे खाएं ( ये बता है की मैरी ने कुछ किया जो अब अभी जरूरी है )
  • मैरी ने गोश्त <यु>पकाया <यु>था जब मार्क घर आया ( ये बतात है की मैरी अपना काम पूरा कर चुकी थी )