ur-deva_tw/bible/other/virgin.md

2.7 KiB

कुँवारी, कुवारियों, कुँवारीपन

ता’अर्रुफ़:

कुँवारी, वह ‘औरत होती है जिसने किसी इन्सान के साथ जिस्मानी रिश्ते नहीं बनाए हैं।

  • नबी यसा’याह ने कहा था कि मसीह एक कुँवारी से पैदा होगा
  • मरियम ‘ईसा को रिहम में रख करके भी कुँवारी थी। उसका दुनियावी बाप नहीं था।
  • कुछ ज़बानों में इस लफ़्ज़ के लिए एक कुँवारापन लफ़्ज़ हो सकता है। (देखें: अदबी

(यह भी देखें: मसीह, यसा’याह, ‘ईसा , मरियम)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

किताब-ए-मुक़द्दस की कहानियों सेमिसाल:

  • 21:09 यसा’याह नबी ने नबूव्वत की थी , कि एक कुँवारी से मसीह की पैदाइश होगी
  • __22:04__वह एक कुँवारी थी जिसकी मंगनी यूसुफ़ नाम के सख़्स के साथ हुई थी |
  • 22:05 मरियम ने फ़रिश्ते से कहा कि, “यह कैसे होगा, मैं तो एक कुँवारी हूँ?”
  • 49:01 एक फ़रिश्ते ने मरियम नाम की एक कुंवारी से कहा कि वह ख़ुदा के बेटे को पैदा करेगी | और जबकि वह एक कुँवारी ही थी, तो उससे एक बेटा पैदा हुआ और उसका नाम ‘ईसा रखा |

शब्दकोश:

  • Strong's: H1330, H1331, H5959, G3932, G3933