ur-deva_tw/bible/other/siege.md

2.3 KiB

मुहासिरा , मुहासिरा लकरना, मुहासिरा किया, मुहासिरा करनेवाला, घेर लेना, मुहासिरा

ता’अर्रुफ़:

“मुहासिरा ” दुश्मन की फ़ौज के जरिए' शहर को घेर कर खाना-पानी का आना रोक दिया था । किसी शहर को "मुहासिरा " करने या इसे "घेराबंदी के नीचे" रखने के लिए इसका मतलब है घेराबंदी के जरिए' से हमला करना।

  • जब बाबुल ने इस्राईल पर हमला किया, तो उन्होंने शहर के अंदर लोगों को कमज़ोर करने के लिए यरूशललीम के ख़िलाफ़ घेराबंदी के मन्सूबे का इस्ते'माल किया।
  • मुहासिरा के वक़्त धूल मिट्टी के ढेले बनाए जाते थे कि दुश्मन की फ़ौज शहरपनाह को पार करके शहर पर हमला कर पाए।
  • एक शहर को "मुहासिरा " करने के लिए इसे "घेराबंदी" की शक्ल में बयान किया जा सकता है या उस को "घेराबंदी" करने के लिए कहा जा सकता है।
  • “घेराव कर दिया” का मतलब “घेराव” ही है। इन दोनों जुमलों के ज़रिए' किसी शहर के ज़रिए' मुहासिरा को दिखता है।

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H4692, H4693, H5341, H5437, H5564, H6693, H6696, H6887