ur-deva_tw/bible/other/selah.md

1.6 KiB

सेला

ता'अर्रुफ़:

“सेला” 'इब्रानी ज़बान का एक लफ़्ज़ है जो ज़्यादातर ज़बूर में देखा जा सकता है। इसके कई एक मुनासिब मतलब हैं।

  • इसका मतलब हो सकता है “ठहरो और ता'रीफ़ करो” इसके ज़रिए' सुनने वालों को आगाह किया जाता है कि वह मुनासिब लफ़्ज़ों पर तवज्जोह करें।.
  • ज़्यादातर ज़बूर के गीत में लिखे गए थे, ऐसा माना जाता है कि “सेला लफ़्ज़ शायद मौसीक़ी का कोई लफ़्ज़ रहा होगा जिससे गायक को रूकने का इशारा दिया जाता था कि सिर्फ़ सितार बजाया जाए या सुनने वालों को हौसला अफ़्ज़ाई किया जाता था कि ज़बूर के लफ़्ज़ों पर गौर करें।

(यह भी देखें: ज़बूर)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H5542