ur-deva_tw/bible/other/seize.md

2.9 KiB

क़ब्ज़ाबनाना, क़ब्ज़ा, क़ब्ज़ा, क़ब्ज़ा किया

ता'अर्रुफ़:

"क़ब्ज़ा करना" किसी आदमी या चीज़ का ताक़त के ज़ोर से क़ब्ज़े में करना। इसका मतलब किसी पर हावी होना या क़ाबू करना भी होता है।

  • जब फ़ौज की ताक़त के ज़रिए' शहर को फ़तह कर लिया जाता है तब फ़ौजी वहाँ के रहने वालों की क़ीमतीचीज़ें लूट लेते हैं।
  • 'अलामती शक्ल में इस्ते'माल करने पर इस लफ़्ज़ का मतलब है, "ख़ौफ़ज़दह होना।" इसका मतलब है कि अचानक खौफ से क़ाबू पाना होता है। अगर कोई शख्स "ख़ौफ़ज़दह" है तो यह भी कहा जा सकता है कि वह, "अचानक ही बहुत डर गया"।
  • औरत के दर्द ज़ह के बारे में है तो इसका मतलब है दर्द अचानक ही उठा और बहुत ज़्यादा हो गया। इस लफ़्ज़ का तर्जुमा , औरत की दर्द ज़ह का "बे क़ाबू होना" या "अचानक ही आ पड़ना" हो सकता है।
  • इस लफ़्ज़ का तर्जुमा हो सकता है, "क़ाबू करना" या " अचानक ले लेना" या "जकड़ लेना”।"
  • “उसे पकड़ कर उसके साथ सोया” इस जुमले का तर्जुमा हो सकता है, “उस पर क़ुव्वत के ज़रिए' हावी हुआ” या “उसको बे हुरमत किया” या “उसके साथ ज़िना किया”।" साबित करें कि यह तसव्वुर क़ाबिले क़ुबूल हो।

(देखें: अलफ़ाज़

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H270, H1497, H2388, H3027, H3920, H3947, H4672, H5377, H5860, H6031, H7760, H8610, G724, G1949, G2638, G2902, G2983, G4815, G4884