ur-deva_tw/bible/other/return.md

1.4 KiB

लौट आना, लौट आना, लौटकर, लौट रहे

ता’अर्रुफ़:

“लौट आना” या’नी दुबारा लौट जाना या किसी चीज़ को फेर देना।

  • “पर लौट आना” या’नी दुबारा वही काम करना। "लौट आना" किसी मक़ाम या आदमी की ओर का मतलब है किसी मक़ाम या आदमी के पास लौट जाना
  • इस्राईली बुतपरस्ती में लौट आए, या’नी उन्होंने बुतपरस्ती की दुबारा शुरू’आत कर दी थी|
  • जब वे यहोवा के पास लौट आए, तो उन्होंने तौबा किया और यहोवा की फिर से ‘इबादत की।
  • किसी ली गई ज़मीन या चीज़ लौटाने का मतलब था जिसकी वह दौलत थी उसको दुबारा उसे दे देना।

(यह भी देखें: फिरना

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H5437, H7725, H7729, H8421, H8666, G344, G360, G390, G1877, G1880, G1994, G5290