ur-deva_tw/bible/other/precious.md

2.2 KiB

बेश क़ीमत

सच्चाई

“बेश क़ीमत” उन आदमियों या चीज़ों का बयान देता है जिन्हें बहुत ज़्यादा क़ीमती माना जाता है।

  • “बेश क़ीमत पत्थर” या “बेश क़ीमत मूंगे” उन चट्टानों या लगानों के बारे में काम में लिए जाते है जो रंगीन होते हैं या ऐसे और ख़ूबी वाले होते हैं जो उन्हें ख़ूबसूरत या इस्तेमाल वाले बनाते हैं।
  • बेश क़ीमत पत्थरों में हैं, हीरे, माणिक और पन्ना।
  • सोना और चांदी “बेश क़ीमत धातु” हैं।
  • यहोवा कहता है कि उसके लोग “बेश क़ीमत है”। (यशा. 43:4)
  • पतरस कहता है, “हलीमी और मन की हलीमी ख़ुदा की नज़र में इसकी क़ीमत बड़ी है”। (1पत. 3:4)
  • इसका तर्जुमा हो सकता है, “क़ीमती ” या “बहुत प्यारी ” या “सजाने के लायक़” या “बहुतपसन्दीदा ”।

(यह भी देखें: सोना,चाँदी)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H68, H1431, H2532, H2580, H2667, H2896, H3357, H3365, H3366, H3368, H4022, H4030, H4261, H4262, H4901, H5238, H8443, G927, G1784, G2472, G4185, G4186, G5092, G5093