ur-deva_tw/bible/other/patriarchs.md

1.6 KiB

बुज़ुर्ग ख़ानदान , बुज़ुर्ग ख़ानदानों

ता’अर्रुफ़:

“बुज़ुर्ग ख़ानदान” लफ़्ज़ पुराने ‘अहद नामे में यहूदियों के ख़ास बाप दादों का बयान देता है, ख़ास करके इब्राहीम , इसहाक़ और याक़ूब।

  • यह लफ़्ज़ याक़ूब के बारह बेटों के बारे में भी काम में लिया गया है जो इस्राईल के बारह क़बीलों के बुज़ुर्ग ख़ानदान हुए थे।
  • “बुज़ुर्ग ख़ानदान” लफ़्ज़ का मतलब “बुजुर्गों ” ही है लेकिन इसका ख़ास बयान क़ौम के सबसे ज्यादा इज्ज़तदार बुज़ुर्ग आदमी से है।

(यह भी देखें: बुज़ुर्ग,बाप,बाप दादा)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H1, H7218, G3966