ur-deva_tw/bible/other/palm.md

1.7 KiB

खजूर, खजूरो

ता’अर्रुफ़:

“खजूर”, लम्बा पेड़ जिसके पत्ते और डालियां आसान होती हैं और परों के जैसे दिखाई देती हैं।

  • कलाम में जिस खजूर के पेड़ का बयान किया गया है जिसके फलों को “खजूर” कहते हैं। उसकी पत्तियां परिन्दों के पर जैसी होती हैं।
  • खजूर का पेड़ गर्म नम मौसम में उगता है। उसकी पत्तियां पुरे साल हरी रहती हैं।
  • जब ‘ईसा गधे पर सवार होकर यरूशलीम में दाख़िल हो रहा था तब लोगों ने उनके सामने राह में खजूर की डालियां बिछा दी थी।
  • खजूर की डालियां सुकून और फ़तह का निशान हैं।

(यह भी देखें: गधे, यरूशलीम, \सुकून](../other/peace.md))

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H3712, H8558, H8560, H8561, G5404