ur-deva_tw/bible/other/lion.md

2.0 KiB

शेरों, शेर, शेरनी, शेरनियाँ

ता’अर्रुफ़:

शेर एक बड़ी बिल्ली जैसा जंगली जानवर है जिसके दांत और नाखून नुकीले होते। जिससे वह अपना शिकार फाड़ता है।

  • शेर का जिस्म ताक़तवर होता है और उसकी चाल बहुत तेज़ होती है कि शिकार को पकड़ पाए। उसके रोंए सुनहरे भूरे रंग के होते हैं।
  • नर शेर के गले में बालों का केसर होता है।
  • शेर गोश्तखोर होते हैं, वे इन्सान के लिए हमलावर भी होते हैं।
  • जब बादशाह दाऊद बच्चा था उसने अपनी भेड़ों पर हमला करने वाले शेरों को मारा था।
  • शमसून ने भी निहत्थे शेर को मारा था।

(यह भी देखें: नामा’लूम अलफ़ाज़ का तर्जुमा कैसे करे)

(यह भी देखें: दाऊद, चीता, शमसून, भेड़)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H738, H739, H744, H3715, H3833, H3918, H7826, H7830, G3023