ur-deva_tw/bible/other/image.md

3.2 KiB

तस्वीर, तस्वीरों , खुली तस्वीर, खोदी हुई तस्वीर, धातु की तस्वीर , सूरत, तस्वीर बनाने वाला ,खुली हुई शक्ल, खुदी हुई शक्ल , धात की शक्ल ,

ता’अर्रुफ़:

यह सब लफ़्ज़ झूठे मा'बूदों की 'इबादत में बुतों के बारे में हैं। बुत परस्ती के रिश्ते में बुत का मतलब था, तराशे हुए बुत।

  • “ख़ुदी हुई तस्वीर” या “खुदे हुए बुत” लकड़ी से बनाया हुआ जानवर, इन्सान या किसी चीज़ की तरह नज़र आती हो।
  • “धातु की खुदी हुई मूरत” धातु को पिघला कर सांचे में डालकर किसी चीज़, जानवर या इन्सान की शक्ल देना।
  • यह लकड़ी के या धातु की तरह झूठे मा'बूदों की 'इबादत के काम में लिए जाते थे।
  • किसी बुत के लिए “बुत” लफ़्ज़ का मतलब है लकड़ी या धातु के बुत ।

तर्जुमा के लिए सलाह:

  • बुत के बारे में “बुत ” का तर्जुमा “सूरत ” या “ख़ुदे हुए बुत ” या “ख़ुदी मज़हबी चीज़ ” किया जा सकता है।
  • कुछ ज़बानों में इस लफ़्ज़ के साथ मनफ़ी लफ़्ज़ काम में लेना ज़्यादा बेहतर होगा जैसे “ख़ुदी हुई सूरत” या “ढले हुए बुत” चाहे कहीं-कहीं सिर्फ़ “बुत” या “लाठ” लफ़्ज़ हो जो असल ज़बान के हैं।
  • वाज़ेह करें कि यह लफ़्ज़ ख़ुदा की सूरत से अलग हो।

(यह भी देखें: झूठे मा’बूद, ख़ुदावन्द, बुत, ख़ुदावन्द की सूरत )

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H457, H1544, H2553, H4541, H4676, H4853, H4906, H5257, H5262, H5566, H6091, H6456, H6459, H6754, H6755, H6816, H8403, H8544, H8655, G1504, G5179, G5481