ur-deva_tw/bible/other/horsemen.md

1.6 KiB

घुड़सवार, घुड़सवारों

ता’अर्रुफ़:

किताब-ए-मुक़द्दस के ज़माने में “सवारों” का मतलब था जंग में घोड़े की सवारी करनेवाला।

  • रथों पर सवारी करनेवाले फ़ौजियों को भी “घुड़सवार” कहते थे। जबकि घुड़सवार हक़ीक़त में घोड़े की सवारी करनेवाला होता है।
  • इस्राईलियों का मानना था कि जंग में घोड़े काम में लेना यहोवा के मुक़ाबले अपनी ताक़त पर ज़्यादा भरोसा रखना था, लिहाज़ा, वे ज़्यादा घुड़सवारों को नहीं रखते थे।
  • इसका तर्जुमा “घोड़े के सवार” या “घोड़े पर सवार इन्सान” हो सकता है।

(यह भी देखें: रथ, घोड़ा)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H6571, H7395, G2460