ur-deva_tw/bible/other/devastated.md

2.2 KiB

तबाह होना, तबाह हुआ, तबाह करना, तबाही, तबाहियाँ

ता’अर्रुफ़:

लफ़्ज़ “तबाह कर दिया” या “तबाही” किसी जायदाद या ज़मीन के बर्बाद या तबाह होने बारे में बताता है| अक्सर इसमें उस मुल्क के बाशिंदों को तबाह कर देना और बन्दी बनाना भी शामिल है।

  • इसका हवाला बहुत शदीद और पूरी तरह से बर्बादी से है।
  • मिसाल के तौर पर, सदोम शहर के बाशिंदों के गुनाह की सज़ा में ख़ुदा ने उस शहर को तबाह कर दिया था।
  • लफ़्ज़ “तबाही” के मतलब में सज़ा या तबाही के ज़रिए’ अज़ीम जज़्बाती ग़म से भी शामिल हो सकता है।

तर्जुमे की सलाह के:

  • “उजड़ना” का तर्जुमा “पूरी तरह से तबाह” या “पूरी तरह से बर्बाद” के तौर पर किया सकता है।
  • मज़मून पर मुनह्स्सिर, “उजाड़” का तर्जुमा “पूरी तरह से तबाह ” या “पूरा तबाह होना” या “बहुत ज़्यादा ग़म होना” या “मुसीबत होना” हो सकता है।

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H1110, H1238, H2721, H1826, H3615, H3772, H7701, H7703, H7722, H7843, H8074, H8077