ur-deva_tw/bible/other/banquet.md

1.2 KiB

ज़ियाफ्त

ता'अर्रुफ़:

“ज़ियाफ्त” एक बड़ा रवायती खाना जिसमें कई तरह के खाने होते थे।

  • पुराने ज़माने में बादशाह सियासी रहनुमाओं और ख़ास मेहमानों के लिए हमेशा ज़ियाफ्त का इन्तिज़ाम करते थे।
  • इसका तर्जुमा हो सकता है, “ख़ास ज़ियाफ्त ” या “ख़ास खाना ” या “मुख्तलिफ़ क़िस्म खानों की ज़ियाफ्त ”।

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में :

शब्दकोश:

  • Strong's: H3739, H4797, H4960, H4961, H8354, G1173, G1403