ur-deva_tw/bible/other/ax.md

1.8 KiB

कुल्हाड़ा, कुल्हाड़े

ता'अर्रुफ़:

कुल्हाड़ी दरख़्त या लकड़ी काटने का औज़ार है।

  • कुल्हाड़ी में एक लकड़ी का डंडा और लोहा लगा होता है।
  • अगर आप की ज़बान में लकड़ी काटने का एक औज़ार है तो "कुल्हाड़ी" की जगह में उस लफ़्ज़ का इस्ते'माल करें।
  • इस लफ़्ज़ के कई तर्जुमें हो सकते हैं, “पेड़ काटने का औज़ार”, “लकड़ी में लगा हुआ लोहे का सामान”, या “लकड़ी काटने का लंबे डंडे का औज़ार ”
  • पुराने 'अहद नामे की एक वाक़िया है कि कुल्हाड़ी डंडे में से निकल कर पानी में गिर गई थी, लिहाज़ा उसके तर्जुमें से ज़ाहिर है कि कुल्हाड़ी डंडे से निकल कर गिर सकती है।

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H1631, H4621, H7134, G513