ur-deva_tw/bible/other/admonish.md

1.2 KiB

ख़बरदार

ता’अर्रुफ़:

“ख़बरदार” या'नी किसी को मज़बूत ख़बरदार दकरना या समझाना।

  • “ख़बरदार” का 'आमतौर पर मतलब है कि किसी को कोई काम न करने के लिए समझाना।
  • “मसीह की जिस्म में, ईमानदारों को ता'लीम दी गई है कि वह आपस में समझाएं कि गुनाह से बचना है और पाक ज़िन्दगी ज़िन्दगी जीना है।”
  • “ख़बरदार” लफ़्ज़ का तर्जुमा हो सकता है, “गुनाह नहीं करने के लिए हौसला अफज़ाई करना” या “किसी को गुनाह नही करने की गुज़ारिश करना”

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H2094, H5749, G3560, G3867, G5537