ur-deva_tw/bible/other/accuse.md

1.6 KiB

इल्ज़ाम लगाना, इल्ज़ाम लगाता है, इल्ज़ाम, इल्ज़ाम लगा रहे है,क़ुसूर लगाने वाला, क़ुसूर लगाने वाले, क़ुसूरवार

ता’अर्रुफ़:

“इल्ज़ाम लगाना” या “क़ुसूरवार” यहाँ तक कि किसी ग़लत काम का इल्ज़ाम किसी पर लगाना। किसी पर इल्ज़ाम लगाने वाले को “इल्ज़ाम लगाने वाला” कहते हैं।

  • झूठा इल्ज़ाम यहाँ तक कि किसी पर लगाया गया इल्ज़ाम सच नहीं है जैसे यहूदी उस्तादों ने ईसा पर ग़लत काम करने का झूठा इल्ज़ाम लगाया था
  • नये अहद नामे की किताब, मुक़ाश्फा में शैतान को “इल्ज़ाम लगाने वाला” कहा गया है

किताब -ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H3198, H8799, G1458, G2147, G2596, G2724