ur-deva_tw/bible/names/zebulun.md

1.5 KiB

ज़बूलून

सच्चाई:

ज़बूलून याक़ूब और लिआह का आख़री बेटा था और इस्राईल के बारह क़बीलों में से एक क़बीले का नाम था।

  • ज़बूलून के क़बीले को नमक के समन्दर के पच्छिम में ज़मीन दी गई थी।
  • कभी-कभी इस क़बीले के रहने वालों को भी "ज़बूलून" कह कर पुकारा जाता था।

(तर्जुमा की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें )

(यह भी देखें: या’क़ूब, लिआह, नमक का समन्दर , इस्राईल के बारह क़बीले )

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे मे:

शब्दकोश:

  • Strong's: H2074, H2075, G2194