ur-deva_tw/bible/names/rehoboam.md

2.9 KiB

रहूबियाम

सच्चाई:

रहूबियाम सुलैमान के बेटों में से एक था और सुलैमान के मरने के बा’द इस्राईल का बादशाह बना था।

  • बादशाही वक़्त के शुरू’ में रहूबियाम क़ौम के साथ शख़्त था लिहाज़ा इस्राईल के दस क़बीलों ने बग़ावत करके उत्तरी बादशाही इस्राईल बना लिया था।
  • रहूबियाम दक्षिणी इस्राईल यहूदाह का बादशाह बना रहा, जिसमें केवल दो क़बीला शामिल थे, यहूदाह और बिन्यामीन।
  • रहूबियाम एक बुरा बादशाह था, उसने यहोवा को छोड़ कर झूठे मा’बूदों की ‘इबादत करता था।

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: इस्राईल बादशाही, यहूदाह, सुलैमान)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

किताब-ए-मुक़द्दस की कहानियों से मिसालें:

  • 18:05__ सुलैमान की मौत के बा’द उसका बेटा रहूबियाम उसके जगह पर बादशाह हुआ | रहूबियाम एक बेवक़ूफ़ इन्सान था |
  • 18:06__ __रहूबियाम ने उन्हें बेवक़ूफ़ी के साथ जवाब देते हुए कहा, “मेरे बाप ने तुम पर जो भारी जूआ रखा था उसे मैं और भी भारी करूँगा; और मैं तुम्हें और भी शख़्ती से सज़ा दूँगा |”
  • 18:07 दस इस्राईली क़बीले रहूबियाम के ख़िलाफ़ हो गए सिर्फ़ दो क़बीला उसके लिए वफ़ादार रहे |

शब्दकोश:

  • Strong's: H7346, G4497