ur-deva_tw/bible/names/pontus.md

1.7 KiB

पुन्तुस

सच्चाई:

पुन्तुस रोमी सल्तनत और शुरू’ की कलीसिया के वक़्त एक रोमी मुल्क था। वह काला सागर के दख्खिनी किनारे पर था जो आज के तुर्किस्तान का उत्तरी हिस्सा था।

  • जैसा रसूलों के ‘आमाल की किताब में लिखा है पुन्तस के यहूदी भी यरूशलीम में थे जब पाक रूह पिन्तेकुस्त के दिन रसूलों पर उतरा था।
  • अक्विला नाम का एक ईमानदार पुन्तुस से था।
  • तमाम ममालिक में बिखरे ईमानदारों को ख़त लिखते वक़्त पतरस ने पुन्तुस इ ‘लाक़े के नाम का भी बयान किया था।

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें )

(यह भी देखें: अक्विला, पिन्तेकुस्त)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: G4193, G4195