ur-deva_tw/bible/names/iconium.md

2.0 KiB

इकुनियुम

सच्चाई:

इकुनियुम आज के तुर्किस्तान के दक्खिन दरमियानी हिस्से में एक शहर था।

  • पौलुस पहले बशारती सफ़र में बरनबास के साथ इकुनियुम शहर गया था क्यूँकि यहूदियों ने अन्ताकिया में उसकी ख़िलाफ़त की थी ।
  • इकुनियुम में भी ईमान नहीं करने वाले यहूदियों और ग़ैर क़ौमों ने पौलुस और उसके साथियों को पत्थराव करने का मन्सूबा बनाया था लेकिन पौलुस पास के शहर लुस्त्रा चला गया था
  • उसके बा'द अन्ताकिया और इकुनियुम से कई लोगों ने आकर लुस्त्रा में भी लोगों को पौलुस पर पत्थराव करने के लिए भड़काया।

(तर्जुमा की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: बरनबास, लुस्त्रा, पत्थर)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: G2430