ur-deva_tw/bible/names/horeb.md

2.7 KiB

होरिब

ता’अर्रुफ़:

होरिब की पहाड़ी सिनाई की पहाड़ी के लिए दूसरा नाम है, जहाँ ख़ुदा ने दस हुक्मों के साथ मूसा को पत्थर की तख़्ती दी थीं|

  • होरिब की पहाड़ी को “ख़ुदा की पहाड़” कहा जाता है
  • होरिब वह मक़ाम है जहाँ मूसा ने जलती हुई झाड़ी को देखा जब वह भेड़ का पीछा कर रहा था|
  • होरिब की पहाड़ी वह मक़ाम है जहाँ ख़ुदा ने उनपर लिखे गए उसके हुक्मों के साथ पत्थर की तख़्तियाँ देकर इस्राईलियों पर अपना ‘अहद बाँधा था|
  • यह वह जगह भी थी जहाँ ख़ुदा ने बा’द में मूसा को इस्राईलियों के लिए पानी मुहैया करने के लिए चट्टान पर मारने के लिए कहा क्यूँकि वह रेगिस्तान में घूम रहे थे|
  • इस पहाड़ का सही मक़ाम का पता नहीं है, लेकिन शायद यह “सिनाई पहाड़ी” के दख्खिनी हिस्से में हो सकता है|
  • यह मुम्किन है की “होरिब” पहाड़ का हक़ीक़ी नाम था और “सिनाई की पहाड़ी” का मतलब सिर्फ़ “सिनाई का पहाड़” है, इस हक़ीक़त का ज़िक्र करते हुए कि होरिब की पहाड़ी सिनाई के रेगिस्तान में क़ायम थी|

(यह भी देखें: ‘अहद, इस्राईल, मूसा, सिनाई, दस हुक्म)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H2722