ur-deva_tw/bible/names/hebron.md

1.8 KiB

हब्रून

सच्चाई:

हब्रून यरूशलीम के दख्खिन में तक़रीबन 20 मील दूर ऊंचे चट्टानी पहाड़ों में बसा था।

  • यह शहर इब्राहीम के ज़माने में ‘ईसा से 2000 साल पहले बना था। पुराने ‘अहदनामे के तवारीख़ी बयान में इस शहर का नाम कई बार आता है।
  • हब्रून ने बादशाह दाऊद की ज़िन्दगी में ख़ास किरदार निभाया था। उसके कई बेटे, अबीशलोम की भी पैदाइश वहाँ हुई थी।
  • तक़रीबन सन् 70 में रोमी फ़ौज ने इस शहर को तबाह कर दिया था।

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: अबीसलोम)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H2275, H2276, H5683