ur-deva_tw/bible/names/cyrene.md

1.2 KiB

कुरेनी

सच्चाई:

कुरेनी एक यूनानी शहर था, समन्दर से दूर के उत्तरी किनारे पर अफ्रीका में क्रेते टापू क़ौम के सीधे दाख्खिन में।

  • नये ‘अहद नामे के ज़माने में ईमानदार और यहूदी दोनों ही वहां रहते थे।
  • कलाम में कुरेन शहर यक़ीनन ‘ईसा का सलीब उठाने वाले शम’ऊन की रहने की जगह होने की वजह जाना जाता है।

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें

(यह भी देखें: क्रेते़)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: G2956, G2957