ur-deva_tw/bible/names/amaziah.md

2.1 KiB

अमसियाह

सच्चाई:

अमसियाह यहूदा का बादशाह बना, क्यूँकि उसके बाप बादशाह यूआश को क़त्ल कर दिया गया था ।

  • अमसियाह ने यहूदा पर 29 साल तक बादशाहत की थी 796-767 ई.पू.।
  • वह एक अच्छा बादशाह था लेकिन उसने ऊंचे मक़ामों पर से बुतों को बर्बाद नहीं किया था।
  • अमसियाह ने अपने बाप के सब क़ातिलों को मार डाला था।
  • उसने मुख़ालिफ़ एदोमियों को हराकर यहूदा के ताबे' कर दिया था।
  • उसने इस्राईल के बादशाह यहूआश से जंग किया लेकिन हार गया था। यरूशलीम की शहर पनाह का एक हिस्सा बर्बाद किया गया और हैकल के सोने चांदी के बर्तन लूट लिए गए।
  • कुछ सालों बा'द अमसियाह यहोवा से मुँह मोड़ लिया और यरूशलीम के कुछ लोगों ने उसको क़त्ल कर दिया ।

(तर्जुमा की सलाह: नामों का तर्जुमा

(यह भी देखें: यू'आश. अदोम

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H558