ur-deva_tw/bible/names/amalekite.md

3.0 KiB
Raw Permalink Blame History

अमालीक, अमलीकी, अमालीकियों

सच्चाई: ## ##

अमालीकियों या यावर क़ौम के थे, वह पूरे दक्खिनी कन'आन में घुमते रहते थे, नेगेब रेगिस्तान से अरब मुल्क तक। ‏यह लोग एशौ के पोते अमलीक की नसल थे‏

‏इस्राईल के कन 'आन में दाख़िल होने के वक़्त से ही अमालीकी उनके सख्त मुख़ालिफ़ थे‏ *

  • कभी-कभी "अमालीक" लफ़्ज़ अलामत की शक्ल में अमालीकियों के लिए भी काम में लिया गया है। ](rc://ur-deva/ta/man/translate/figs-synecdoche)देखें [ मिसाल‏
  • अमालीकियों से जंग करते वक़्त मूसा ने अपना हाथ उठा रखा था, उस वक़्त इस्राईल जीत रहे थे। जब थक कर वह अपना हाथ नीचे कर लेता था तब इस्राईली हारने लगते थे। और हारून और हूर ने मूसा को हाथ ऊपर रखने में मदद की थी जब तक कि इस्राईलियों ने अमालीकियों को पूरी तरह शिकस्त नहीं कर दिया।
  • बादशाह शाऊल और दाऊद दोनों ही ने अमालीकियों के ख़िलाफ़ फ़ौजी मुहिम चलाई थी
  • अमालीकियों को एक बार शिकस्त करके इस्राईल ने ख़ुदा का हुक्म न मानकर कुछ लूट का सामान रख लिया था और अमालीकी बादशाह का क़त्ल नहीं किया था जैसा ख़ुदा ने उसे हुक्म दिया था

(तर्जुमा की सलाह: \ नामों का तर्जुमा

(यह भी देखें: ‘अरब, दाऊद, एशौ, नेगेब, शाऊल)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में: ##

शब्दकोश:

  • Strong's: H6002, H6003