ur-deva_tw/bible/kt/pray.md

5.3 KiB
Raw Permalink Blame History

दुआ’ कर, दुआ’, दुआ’वों , दुआ’की

ता’अर्रुफ़

“दुआ’ कर” और “दुआ’” का मतलब है ख़ुदा से बातें करना। यह लफ़्ज़ आदमियों के ज़रिये’ किसी झूठे मा’बूद से बातें करने के लिए भी काम में आता है।

इन्सान चुप रहकर ख़्यालों में भी ख़ुदा से दुआ’करता है या रोज़ के कलामों के ज़रिये’ भी दुआ’करता है, ख़ुदा से अपनी ज़बान में बात करता है। कभी-कभी दुआ’लिखी हुई होती है जैसे दाऊद के गीतों में उसकी दुआ’एं लिखी हैं।

  • दुआ’में ख़ुदा से रहम , तकलीफों में मदद , या फ़ैसला लेने में अक़ल का गुज़ारिश भी होती है।
  • इन्सान ज़्यादातर बीमारियों की चंगाई या और शक्लों में ख़ुदा की मदद के लिए दुआ’ करते हैं।
  • इन्सान दुआ’ में ख़ुदा को शुक्र गुज़ारी देता है उसका सिताइश करता है।
  • दुआ’ में ख़ुदा के सामने अपने गुनाहों को मान लेना और मु’आफ़ी मांगना होता है।
  • ख़ुदा से बातें करने को उसके साथ रिश्ता बनाना भी कहते हैं। जब हमारी रूह उसकी रूह से राबता करती है, हमारे एहसासों को ज़ाहिर करना और उसकी मौजूदगी का सुख लेना।
  • इस लफ़्ज़ का तर्जुमा “ख़ुदा से बात करना” या “ख़ुदा से रिश्ता बनाना ” हो सकता है। इस लफ़्ज़ का तर्जुमा बोले जाने वाले दुआ के लफ़्ज़ होना है।

(यह भी देखें: झूठे मा’बूद , छोड़ देनाता’रीफ़](../other/praise.md)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

किताब-ए-मुक़द्दस की कहानियों से मिसालें:

  • 06:05 इसहाक़ ने ख़ुदा से __ दुआ’ की__, और ख़ुदा ने उसकी मिन्नत सुनी इस तरह रिबका जुड़वाँ बेटों के साथ हामला हुई |
  • 13:12 मूसा ने ख़ुदा से __ दुआ’ की__ और ख़ुदा ने उसकी __ दुआ’ __ को क़ुबूल किया, और उन्हें हलाक नहीं किया |
  • 19:08 तब बा’ल के नबी यह कहकर बा’ल से __ दुआ’ करते__ रहे, “हे बा’ल हमारी सुन, हे बा’ल हमारी सुन |”
  • 21:07 आलिम ख़ुदा से लोगों के लिए __दुआ __ भी करते थे |
  • 38:11 ‘ईसा ने अपने शागिर्दों से कहा कि __दुआ __ करते रहो कि आज़माइश में न पड़ो |
  • 43:13 शागिर्द लगातार रसूलों से ता’लीम पाने, और शराक़त रखने, और रोटी तोड़ने, और __ दुआ’ करने__ में मशगूल रहे |
  • 49:18 ख़ुदा कहता है कि हम __ दुआ’ करें__, उसका कलाम पढ़ें,

शब्दकोश:

  • Strong's: H559, H577, H1156, H2470, H3863, H3908, H4994, H6279, H6293, H6419, H6739, H7592, H7878, H7879, H7881, H8034, H8605, G154, G1162, G1189, G1783, G2065, G2171, G2172, G3870, G4335, G4336