ur-deva_ta/translate/translate-source-version/01.md

4.3 KiB

वर्ज़न नम्बर की अहमियत

ख़ास तौर से एक खुली तजवीज़ में जैसे अफ़शाएकलाम, शाए शुदा वर्ज़न का ख़ोज रखना अहम है। यह अहम है क्योंके तर्जुमे (और माख़ज़ मतन) अक्सर बदल सकते हैं। हर वर्ज़न की शिनाख्त करने के क़ाबिल होने से यह वाज़े होने में मदद मिलती है के किस तकरार के बारे में बात की जा रही है। वर्ज़न नंबर भी अहम हैं क्योंके तमाम तर्जुमे ताज़ातरीन माख़ज़ मतन के मुताबिक़ होना चाहिए। अगर माख़ज़ मतन में तब्दीली आती है तो ताज़ातरीन वर्ज़न से ममासल होने के लिए आख़िरकार तर्जुमा ताज़ा किया जाना चाहिए।

तर्जुमा तजवीज़ शुरू करने से क़ब्ल, बराए महरबानी यक़ीनी बनाएँ के आपके पास माख़ज़ मतन का जदीद तरीन वर्ज़न है

वर्ज़न किस तरह काम करते हैं

वर्ज़न नम्बर तब ही दिए जाते हैं जब काम जारी होता है, न के जब तरमीम करते हैं। नज़रसानी की तारीख़ दरवाज़ा43 में रखी गयी है, लेकिन यह उस काम से मुख्तलिफ़ है जिसे एक वर्ज़न नम्बर दिया जाए।

हर माख़ज़ मतन को ज़ारी होने पर एक पूरा नंबर दिया जाता है (वर्ज़न 1, 2, 3, वगैरा). इस माख़ज़ मतन पर मबनी कोई भी तर्जुमा माख़ज़ मतन का वर्ज़न नम्बर लेगा और .1 शामिल करेगा। (अंग्रेज़ी OBS वर्ज़न से कोई तर्जुमा वर्ज़न 4.1 बनेगा). दरमियानी तर्जुमा की बुनियाद पर कोई और तर्जुमा उस वर्ज़न नम्बर में एक और .1 का इज़ाफ़ा करेगा जिससे यह बनाया गया था (मिशाल के तौर पर 4.1.1). इन मतन में से किसी के भी नया जारी होने पर उनके ऐशारिया में 1 से इज़ाफ़ा करते हैं

बराए महरबानी मज़ीद तफ्सीलात के लिए देखें http://ufw.io/versioning.

ताज़ातरीन वर्ज़न कहाँ से पाएँ

वसाएल के ताज़ातरीन शाएशुदा वर्ज़न दरवाज़ा43 के कैटलोग में ऑनलाइन https://door43.org/en/?user=Door43-Catalog पर देखे जा सकते हैं। अफ़शाएकलाम अंग्रेज़ी माख़ज़ का मवाद मुख्तलिफ़ शक्लों में भी https://unfoldingword.bible/content/ से दस्तयाब है। नोट: तर्जुमाकोर, तर्जुमास्टूडियो और अफ़शाएकलाम एप में हमेशा ताज़ातरीन वर्ज़न नहीं होता है क्योंके मवाद को अपडेट करना ख़ुद ब ख़ुद नहीं होता है (ताज़ातरीन वर्ज़न हासिल करने के लिए इनमें से हर एप में आप माख़ज़ मवाद की ताज़ाकारी ख़ुसूसियात का इस्तेमाल कर सकते हैं).