ur-deva_ta/translate/translate-help/01.md

3.8 KiB

तर्जुमाइमदाद इस्तेमाल करना

बेहतरीन तर्जुमे को मुमकिन बनाने में मुतर्जमीन की मदद करने के लिए, तर्जुमानोट्स, तर्जुमाअल्फ़ाज़, और तर्जुमासवालात को बनाया गया है।

तर्जुमानोट्स तहज़ीबी, लिसानी, और इस्तेसनाई नोट्स हैं जो बाईबल के कुछ पस मन्ज़र को बयान करने और उनकी वज़ाहत करने में मदद करती हैं जिन्हें मुतर्जिम को दुरुस्त तर्जुमे करने के लिए जानने की ज़रुरत है। तर्जुमानोट्स मुतर्जमीन को उन मुख्तलिफ़ तरीक़ों की बाबत भी इत्तिला करती हैं के वो यकसां मानी बयान कर सकती हैं। देखें http://ufw.io/tn/.

तर्जुमाअल्फ़ाज़ खुली बाईबल की कहानियों और बाईबल में पायी जाने वाली कलीदी इस्तलाहात हैं जिनका दुरुस्ती से तर्जुमा करना अहम है। इनमे से हर एक लफ्ज़ या फ़िक़रे की बाबत एक छोटा मज़मून इसके साथ लिखा है और साथ ही दूसरी जगहों के हवाले भी हैं जहाँ इस इस्तलाह को या तो खुली बाईबल की कहानियों या बाईबल में इस्तेमाल किया जाता है। यह मुतर्जिम को तर्जुमाअल्फ़ाज़ के इस्तेमाल के दूसरे तरीक़े दिखाने के लिए और यह यक़ीनी बनाने के लिए के उन जगहों में भी इसका तर्जुमा दुरुस्ती से किया गया है। देखें http://ufw.io/tw/.

तर्जुमासवालात फ़हम के सवालात हैं जिनका इस्तेमाल आपके तर्जुमे की ख़ुद जाँच पड़ताल करने के लिए किया जा सकता है। अगर आप सिर्फ़ हदफ़ ज़बान तर्जुमा का इस्तेमाल करते हुए तर्जुमासवालात का सहीह तौर पर जवाब दे सकें, तो यह एक दुरुस्त तर्जुमा है। हदफ़ ज़बान बिरादरी से जाँच पड़ताल के लिए भी तर्जुमासवालात एक अच्छा औज़ार है। देखें http://ufw.io/tq/.

एक दफ़ा जब आपने तर्जुमानोट्स, तर्जुमाअल्फ़ाज़, और तर्जुमासवालात से मशवरा कर लिया है, फिर आप बेहतरीन तर्जुमा करने के लिए तैयार हैं।

बराय महरबानी अपना तर्जुमा करते वक़्त तर्जुमानोट्स और तर्जुमाअल्फ़ाज़ से मशवरा करें!