ur-deva_ta/translate/figs-declarative/01.md

9.8 KiB

तफ़सील

आम तौर पर बयानात , मालूमात देने के लिएइस्तिमाल होते हैं लेकिन बाज़-औक़ात उऩ्हें बाइबल में दूसरे अफ़आल के लिए भी इस्तिमाल किया जाता है I

ये एक तर्जुमा का मसला होने की वजह

कुछ ज़बानें बाइबल में इस्तिमाल होने वाले बयानात के कुछ अफ़आल के लिए एक बयान का इस्तिमाल नहीं करती है I

बाइबल की मिसाल

बयानात आम तौर पर मालूमात फ़राहम करने के लिए इस्तिमाल किया जाता है यूहना1: 6-8 जे़ल में तमाम जुमला बयानात हैं, और उनका काम मालूमात देना है

एक सख्श था, जिसे खुदा ने भेजा था , उसका नाम जॉन था I वो रौशनी के बारे में गवाही देने आया , ताकि उके जरिये लोग इस पर भरोसा करें I झोन खुद वो रौशनी नहीं था पर वो आया ताकि वो इसकी गवाही डे सके ( जॉन 1:6-8 यू एल टी )

एक बयां को हुक्मके तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है , ताकि बताया जा सके , क्या करना है Iमिसाल में, आला काहिन ने फे़अल "चाहिए “ के साथ बयान दिया था की लोगों को क्या करना चाहिए I

उन्होंने उनको हुक्म दिया, "ये आपको करना चाहीए I आपमें से तीसरा , जो सब्बाथ पे आया है , वो शाह के घर पे नज़र रखेगा , और तीसरा सुर के दरवाज़े पे होगा , और तीसरा बगीचे के पीछे के दरवाज़े पे होगा I (2 शाह 11:5 यू एल टी )

एक जुमले को एक हिदायत देने के लिए भी इस्तिमाल किया जा सकता है I जे़ल में स्पीकर सिर्फ़ यूसुफ़ को यह नहीं कह रहा था जो कुछ जोज़फ़ मुस्तक़बिल में करेगा; वो जोज़फ़ को क्या करने की ज़रूरत थी वो कह रहा था I

वो एक बेटे को जन्म देगी और आप उसे जीसस के नामे से बुलाएँगे क्योंकि वो अपने लोगों को अपने गुनाहों से बचाएगा (मति1:21 यू उल्टी )

एक दरख़ास्त बनाने के लिए एक बयान भी इस्तिमाल किया जा सकता है I वो आदमी जिसे कोढ़ है , वो सिर्फ ये नहीं कह रहा था कि जीसस क्या करने के काबिल था I वो जीसस से अपने आप को ठीक करने के लिए भी कह रहा था I

देखो, एक कोढ़ी उस के पास आया और उसके आगे झुक के बोला, "रब, अगर आप चाहे तो, आप मुझे पाक साफ़ कर सकते हैं. (मति8: 2 यू उल्टी

एक बयान * कुछ अंजाम देने के लिए भी इस्तिमाल किया जा सकता है I आदम को बता कर कि ज़मीन उस की वजह से लानती है , ख़ुदा ने उसे लानत दी

... आपकी वजह से लानत की ज़मीन है (पैदाइश3:17 यू उल्टी

क आदमी को उसके गुनाह बता कर उस के गुनाहों को माफ़ कर दिया गया, यसवा ने इन्सान के गुनाहों को माफ़ कर दिया I

उनके ईमान को देखकर, यसवा ने मफ़लूज आदमी से कहा, "बेटा, आपके गुनाहों को माफ़ कर दिया. (लूका2: 5 यू उल्टी

तर्जुमा की हिक्मत-ए-अमली

  1. अगर आपकी ज़बान में एक बयान का काम सही तरीक़े से नहीं समझा जाएगा तो , जो जुमले के उस किस्म का इस्तमाल करें जो की आप के  इस काम का इज़हार करेगा I
  2. अगर आपकी ज़बान में एक बयान की तक़रीब को दरुस्त तरीक़े से नहीं समझा जाएगा तो, जुमले के ऐसे किस्म को जोड़ें जो की काम को सही तरह से इजहार कर सके I
  3. अगर आपकी ज़बान में एक बयान का काम सही तरीक़े से नहीं समझा जाएगा तो, एक फे़अल फ़ार्म का इस्तिमाल करें जो इस काम का इज़हार करेगा

लागू तर्जुमा की हिक्मत-ए-अमली की मिसालें

  1. अगर आपकी ज़बान में एक बयान का काम सही तरीक़े से नहीं समझा जाये तो, एक ऐसी किस्म का इस्तिमाल करें जो इस काम का इज़हार करेगी

वो एक बेटे को जन्म देगी और आप उसे जीसस के नामे से बुलाएँगे क्योंकि वो अपने लोगों को अपने गुनाहों से बचाएगा (मति1:21 यू उल्टी ) यहाँ फिक्र “ आप उसे बुलायंगे “एक हिदायत है I ये आम हिदायत के इस्तमाल के साथ तर्जुमा की जा सकती है I वो एक बेटे को जन्म देगी और आप उसे जीसस के नामे से बुलाएँगे क्योंकि वो अपने लोगों को अपने गुनाहों से बचाएगाI

  1. अगर आपकी ज़बान में एक बयान का काम सही तरीक़े से नहीं समझा जाएगा तो, एक जमली किस्म को शामिल करें जो इस काम का इज़हार करेगी I
  • ، रब, अगर आप चाहें तो u> आप मुझे साफ़ बना सकते हैं (मति8: 2 यू उल्टी आपको "मुझे पाक साफ़ कर सकते हैं की तक़रीब एक दरख़ास्त करना है बयान के इलावा, एक दरख़ास्त शामिल की जा सकती है I
  • रब, अगर तुम चाहो तो u> आप मुझे साफ़ बना सकते हैं बराए मेहरबानी ऐसा करें
  • ख़ुदावंद, अगर तुम चाहो तो u> बराह-ए-करम मुझे साफ़ करो मैं जानता हूँ कि आप ऐसा कर सकते हैं
  1. अगर आपकी ज़बान में एक बयान का काम सही तरीक़े से नहीं समझा जाएगा, तो इस फे़अल का एक फे़अल फ़ार्म इस्तिमाल करें जो फे़अल का इज़हार करेगी

वो एक बेटे को जन्म देगी और आप उसे जीसस के नामे से बुलाएँगे क्योंकि वो अपने लोगों को अपने गुनाहों से बचाएगा (मति1:21 यू उल्टी ) वो एक बेटे को जन्म देगी और आपके लिए उसे जीसस के नामे से बुलाना लाज़मी है क्योंकि वो अपने लोगों को अपने गुनाहों से बचाएगा

  • बेटा, आपके गुनाहों को बख़श दिया गया है लूका2: 5 यू उल्टी
  • बेटा, में आपके गुनाहों को माफ़ करूँगा
  • बेटा, ख़ुदा ने आपके गुनाहों को माफ़ कर दिया है