ur-deva_obs-tq/content/49/17.md

864 B

क्या मसीही लोग अभी भी गुनाह की आज़माइश में पड़ते हैं ?

जी हाँ -

मसीही लोगों को क्या करनी चाहिए जब वह गुनाह करते हैं ?

उन्हें चाहिये कि अपने गुनाहों के लिए ख़ुदा के हुज़ूर तौबा करें -

जब हम अपने गुनाहों से तौबा करते हैं तो ख़ुदा हम से क्या वायदा करता है ?

वह हम को मुआफ़ करने का वायदा करता है और गुनाह के खिलाफ़ लड़ने के लिए हमको क़ुव्वत बख़्शता है -