ur-deva_obs-tq/content/38/15.md

852 B

येसु पर हमले को रोकने के लिए पतरस ने क्या किया ?

उसने तलवार खींची और सरदार काहिन के नौकर पर चलाकर उसका दहना कान उड़ा दिया -

येसु ने पतरस से कयूँ कहा कि उसे हमले से बचाने की कोई ज़रुरत नहीं है ?

क्यूंकि येसु ख़ुदा बाप से फ़रिश्तों की एक बहुत बड़ी फ़ौज बुला सकता था -

जब येसु गिरफ़्तार हुआ तो शागिर्दों ने क्या किया ?

वह सब के सब छोड़ कर भाग गए -