ur-deva_obs-tq/content/37/03.md

842 B

जब येसु ने कहा कि लाज़र सो गया है तो शागिर्दों ने क्या सोचा ?

उन्हों ने सोचा कि अगर वह सो गया है तो जाग जाएगा -

येसु ने साफ़ तौर से लाज़र की बाबत शागिर्दों से क्या कहा ?

येसु ने कहा कि लाज़र मर गया था

येसु क्यूँ खुश था कि लाज़र के मरते वक़्त वह वहाँ मौजूद नहीं था -

क्यूंकि ऐसा कुछ होने को था जिससे येसु में शागिर्दों का ईमान पुख़्ता हो -